संदिग्ध परिस्थिति में लटकता मिला युवक का शव, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बस्ती पहाड़पुर पुरवा जनकपुर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ती पहाड़पुर पुरवा जनकपुर निवासी अवधेश गौतम के 21 वर्षीय पुत्र स्वप्निल का शव साड़ी के सहारे पिल्लू निषाद के घर के पास नीम की पेड़ से लटका मिला। मंगलवार की सुबह गांव के लोगों ने देखा तो घर वालों को सूचना दी।
सूचना पर थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत मिश्र मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। प्रत्यक्षदशियों की मानें की युवक का दोनों पैर जमीन पर व घुटना मुड़ा हुआ था। आंखे बंद देख लोग हत्या कर शव लटका दिया मान रहे हैं। मोबाइल में एक बीडीओ में स्वप्निल डरे व सहमे आवाज में किसी लड़की से संबंध होने की बात कर रहा है। घर वालों के अनुसार 12 बजे रात को घर से गायब हुआ था।
थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत मिश्र ने बताया कि पिता की सूचना पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या व आत्म हत्या की जानकारी मिलेगी।