320399834 1495110114309664 2985869571721979724 n - संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का सड़ा गला शव मिलने से मची हलचल

संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का सड़ा गला शव मिलने से मची हलचल

बीकापुर - अयोध्या

संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का सड़ा गला शव मिलने से मची हलचल|

320399834 1495110114309664 2985869571721979724 n - संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का सड़ा गला शव मिलने से मची हलचल

बीकापुर_अयोध्या|

कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक हाल्ट रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर जंगल में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का सड़ा गला शव मिलने से हलचल मच गई।
मृतक की अनुमानित उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा आसपास क्षेत्र में सूचना देकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक का शव करीब 3 सप्ताह पुराना लग रहा था। जिस का नीचे का हिस्सा पूरी तरह सड़ गया था और कुछ भाग जंगली जानवर खा गए थे। मृतक के शरीर पर लाल जैकेट और पास में लाल रंग की चप्पल पड़ी थी। मृतक युवक आसपास का है अथवा कहीं दूर का इसकी भी जानकारी नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *