309891493 832590077746722 7360140259106841352 n - संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब के निकट एक 26 वर्षीय युवक का मिला शव

संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब के निकट एक 26 वर्षीय युवक का मिला शव

बीकापुर - अयोध्या

संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब के निकट एक 26 वर्षीय युवक का मिला शव|

309891493 832590077746722 7360140259106841352 n - संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब के निकट एक 26 वर्षीय युवक का मिला शव

 बीकापुर_अयोध्या|

जिले के बीकापुर कोतवाली अन्तर्गत गोविन्द रामसागर तालाब के निकट शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 26 वर्षीय युवक का शव पाया गया है। पुलिस ने शव के पास से कीटनाशक दवा की शीशी भी बरामद की है। युवक की पहचान मारुत यादव पुत्र रघुवीर यादव निवासी खजुरहट बभनईया के रुप में हुई है। गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर तालाब के किनारे युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि युवक दुर्गा पूजा देखने के लिए शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे घर से निकला था और रात में घर वापस नहीं लौटा। शनिवार को तालाब के पास शव पाए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *