खड़ासा थाना क्षेत्र के सरौली निवासी दान बहादुर सिंह पुत्र जमुना प्रसाद उम्र 38 वर्ष की बीती रात साइकिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दान बहादुर बृहस्पतिवार शाम को किसी काम से साइकिल से रायपट्टी गाँव जा रहा था जाते वक्त रास्ते में भिटारा के पास साइकिल से गिर गया । राहगीरों नें जब देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे दान बहादुर की मौत हो चुकी थी।
मृतक के भाई विश्वनाथ ने घटना की सूचना खंडासा पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोग उक्त व्यक्ति की मृत्यु ठंड से होने की आशंका जता रहे हैं।
थानाध्यक्ष खंडासा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।