संदिग्ध परिस्थितियों में शौच के लिए गई महिला का तालाब में तैरता मिला शव

रुदौली - अयोध्या

20191204 142857 - संदिग्ध परिस्थितियों में शौच के लिए गई महिला का तालाब में तैरता मिला शव

  • संदिग्ध परिस्थितियों में शौच के लिए गई महिला का तालाब में तैरता मिला शव
  • सीओ रुदौली ने मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का किया निरीक्षण

✍रुदौली, अयोध्या

  • पटरंगा थाना अंतर्गत ग्राम शाहबाज चक में मंगलवार की सुबह तड़के एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ही तालाब में तैरता शव दिखाई दिया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
    जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहबाज चक में जगराना पत्नी जगदीश रावत (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में शव तैरता दिखाई दिया। शव देखते ही गांव में हड़कंप मच गया।आनन फानन में ग्रामीणों में ने घटना की जानकारी डायल 112 व पटरंगा पुलिस को दी।
  • सूचना पर पहुचे सीओ रुदौली धर्मेंद्र यादव व पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मौके पर पहुँचकर शव को तालाब से बाहर निकालकर जांच पड़ताल शुरु कर दिया।मृतका के पति जगदीश रावत ने बताया कि मेरी पत्नी सुबह तड़के शौच के लिए गई थी जब काफी देर तक वापस नही आई तो खोजबीन करना शुरू किया लगभग दो घंटे बाद घर के ही बगल के तालाब में शव तैरता दिखायी दिया। जिसकी सूचना पटरंगा पुलिस को दी गई। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
  • सीओ रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *