संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, तीन माह पहले हुई शादी।
कूरेभार सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वही उपजिलाधिकारी बल्दीराय व फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। कूरेभार थाना क्षेत्र के धनजई गाँव मे शुक्रवार की रात प्रतिभा पत्नी राहुल कुमार अग्रहरि उम्र 22 वर्ष की घर के अंदर पंखे के हुक से गले मे साड़ी के फंदे के सहारे लटकता शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए। अभी तीन माह पूर्व फरवरी को मृतका की शादी हुई थी। मृतक का पति एक निजी अस्पताल में प्राइवेट नौकरी करता है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये शवविच्छेदन गृह भेज दिया गया।रिपोर्ट आने के बाद स्थित स्पष्ट हो पाएगी।