संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, फंदे पर लटका मिला शव।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र कोदैला गांव में 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार दोपहर की बताई जाती है। किशोरी का शव सोमवार दोपहर बाद घर के अंदर कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के समय किशोरी घर में अकेली थी। पिता बाजार और मां खेत में धान काटने गई थी। खेत से वापस घर आने के बाद मां को घटना की जानकारी हुई। मिली जानकारी के अनुसार कमरा अंदर से बंद था और किशोरी का शव कमरे के अंदर लटक रहा था। मौत का क्या कारण है घटना का कारण पता नहीं चल सका। कोतवाली पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।