संदिग्ध अवस्था में गांव के बाहर घायल मिले किशोर के मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज।
बीकापुर अयोध्या।
अयोध्या जिले के कोतवाली क्षेत्र के बेदी का पुरवा बनकट गांव में सोमवार की रात गांव के बाहर घायल अवस्था में बेहोशी की हालत में किशोर के मिलने के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा घायल किशोर की मां प्रदीप कुमारी पत्नी शिव शंकर शुक्ला की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला धारा 307, 308, 323 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
घायल किशोर की मां द्वारा बताया गया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र अर्पित शुक्ला सोमवार देर शाम घर से मोबाइल लेकर निकला था। रात में काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों द्वारा खोज बीन शुरू की गई। गांव के बाहर किशोर बेहोशी की हालत में घायल अवस्था में मिला। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां किशोर का उपचार चल रहा है। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना के चलते घायल होने की भी आशंका जताई गई थी।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि घायल किशोर की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।