संत गाडगे की जयंती पर अयोजित हुआ कार्यक्रम।
अयोध्या।
अयोध्या प्रेस क्लब सिविल लाइन में अखिल भारतीय संत गाडगे मिशन के द्वारा राष्ट्र संत गाडगे की 148 वीं जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईएएस चिंतामणि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि चंद्र ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने संत गाडगे, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और महात्मा बुद्ध के चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित की। उपस्थित सर्वसमाज के लोगो ने राष्ट्र संत गाडगे जी एवं तथागत महात्मा बुद्ध के बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी का जीवन धन्य है जो ऐसे महापुरुष गाडगे जी हमारे समाज मे जन्मे है। हमें इसके जीवन मूल्य व आदर्शों पर चलकर ही समाज को दिशा प्रदान किया जा सकता है। स्वच्छता के जनक बाबा गाडगे महराज को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड बनाने को लेकर भी चर्चा हुई।