संतों ने ‘जय श्री राम’ नारे के साथ शुरू की परिक्रमा।

अयोध्या ।
अयोध्या में मंगलवार को संत श्रीराम जन्मभूमि समवेत रामकोट की परिक्रमा करने पहुंचे। परिक्रमा की शुरुआत विभीषण के बेटे और कोतवाल मतगजेंद्र के मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद जय श्री राम के नारों के साथ हुई। हाथी घोड़े सहित बैंड बाजों की धुन के बीच धार्मिक झंडे लहराते हुए संत निकले। महंतों के साथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र, आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर, निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास, हिंदू नेता राम सजीवन मिश्रा सहित एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहे। परिक्रमा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि अगले दिन यानी 22 मार्च से 9 दिवसीय रामनवमी महोत्सव का आरंभ हो जाएगा। स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि रामजन्मभूमि पर आतंकी हमले के बाद से रामजन्मभूमि समवेत रामकोट की परिक्रमा करते चले आ रहे हैं। हर साल नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर करते हैं। और कहा कि रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के सहयोग से पूरा हो रहा है। मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या ही नहीं देश के हर संत- महंत खुश हैं। इस प्रसन्नता के बीच हम सभी इस बार रामकोट की परिक्रमा कर रहे हैं।