IMG 20190224 173855 - संगम में पांच डुबकियां लगाने के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन, कुंभ में स्वच्छता की तारीफ

संगम में पांच डुबकियां लगाने के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन, कुंभ में स्वच्छता की तारीफ

देश

सुरेन्द्र सिंह-नितेश सिंह

                  प्रयागराज

बाबा गोरखनाथ की नगरी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में किसानों को बड़ा तोहफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार कुंभ की पहचान स्वच्छता से हुई है। महात्मा गांधी ने मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सौ साल पहले स्वच्छ कुंभ की इच्छा जताई थी, जब वह हरिद्वार कुंभ में गए थे। इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार कृत संकल्प है। इस मौके पर मोदी ने दिव्य व भव्य कुंभ में लगे स्वच्छता कर्मियों, स्वच्छाग्रहियों व सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया।

मोदी ने कहा कि मैं मां गंगा के बुलावे पर आपकी सेवा में लगा हूं। मैं नाविक भाइयों को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं। इस कुंभ में कई काम पहली बार हुए हैं। मुझे बताया गया है कि लाखों लोगों ने अक्षयवट व सरस्वती कूप के दर्शन किए हैं। कुंभ में यूपी पुलिस ने जो भूमिका निभाई है, उसकी सराहना चारों तरफ हो रही है। सुरक्षा के जवान बधाई के अधिकारी हैं। पहले कुंभ के लिए अस्थाई काम होते थे, इस बार स्थायी काम हुए हैं, यह इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देंगे। मोदी ने कहा कि आज इन सफाईकर्मी भाइयों और बहनों के चरण धुलकर मैंने वन्दना की है। वो पल मेरे साथ जीवनभर रहेगा। उनका आशीर्वाद, उनका स्नेह, आप सभी का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे, ऐसे ही मैं आप लोगों की सेवा करता रहूँ। यही मेरी कामना है। इस बार के कुंभ ने देश को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने गंगा मैया-यमुना मैया और सरस्वती मैया की जयकार की साथ संबोधन खत्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *