संकल्प-पत्र को अखिलेश ने बताया रिकॉर्ड तोड़ने वाले जुमलों का दस्तावेज, 2014 और 2019 के मैनिफेस्टो को लेकर BJP दी ये चुनौती।
लखनऊ। लखनऊ भाजपा के संकल्प पत्र पर अखिलेश पर ने हमला करते हुए कहा कि जनता ने जब अपने सनुहरे भविष्य को विकल्प के रूप में चुनते हुए, इंडिया गठबंधन को जिताने व भाजपा को हराने का संकल्प ले ही लिया है, ऐसे में भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं। इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गये हों जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी पर। जिन्होंने अपने वादे पिछले दस सालों के राज में पूरे नहीं किये वो भला भविष्य की गारंटी देने की बात कैसे कह सकते हैं।
इसके साथ अखिलेश यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा में हिम्मत है तो 2014 और 2019 का अपना मैनिफ़ेस्टो निकालकर हिसाब दे, कि उन्होंने अपना कौन सा वादा पूरा किया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प-पत्र ब्रह्मांड में झूठ का रिकॉर्ड तोड़नेवाले जुमलों का दस्तावेज भर हैं। आपको बता दें रविवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है।