श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप में फाइनल मैच में हराते हुए छठी बार किया एशिया कप पर कब्जा।
दुबई |
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे |एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया |श्रीलंका ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया |टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लिया। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही एक वक्त पर श्रीलंका की टीम 58 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे | उसके बाद शानदार वापसी करते हुए राजपक्षे और हंस रंगा की साझेदारी ने श्रीलंका को 170 रनों तक पहुंचाया |उसके बाद गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका टीम को एशिया कप में छठी बार विजई बनाया।
पाकिस्तान की टीम 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही बाबर आजम, फखर जमान जल्दी आउट हो गए। हालांकि मोहम्मद रिजवान ने एक छोर पर जिम्मेदारी संभाल रखी लेकिन उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली जिसकी बदौलत टीम का रन रेट काफी आगे नहीं जा सका | मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन बनाए श्रीलंका की टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए | हंस रंगा ने 4 ओवर 28 रन देकर तीन विकेट लिए और मधु ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए |