श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया ।
किक्रेट_समाचार।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 26/10/2023 को खेले गए 25वें मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर अपनी दुसरी जीत दर्ज की । और टीम को इस वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की दौड़ में जीवित रखा है, वही इस हार के बाद इंग्लैंड टीम लगभग इस वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और उसकी पुरी टीम 33.2 ओवर में 156 रनों पर आल आउट हो गई।
इंग्लैंड के 157 रनों के जवाब में श्रीलंका ने यह लक्ष्य 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर बड़ी आसानी से जीत लिया।श्रीलकां की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पथुम निसंका ने 77 रन और सदीरा समरविक्रमा 65 रन बनाए, समरविक्रमा और निसंका के बीच तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की अटूट साझेदारी की।
श्रीलंका के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए, लाहिरु कुमारा ने 3 विकेट,एंजेलो मैथ्यूज ने 2 विकेट, लिए।