श्रीरामलला दर्शन कराने के नाम पर मंदिर गेट पर खुलेआम चल रहा है धंधा।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी श्रीजन्मभूमि पथ पर बिड़ला गेट के सामने हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद खुलेआम श्रद्धालुओं को कुछ रुपए देने के एवज में सुलभ दर्शन कराने का धंधा चल रहा है।
मामले में बात करते हुए एक युवक का स्टिंग एक आम श्रद्धालु ने करके वायरल कर दिया। कुछ माह पहले भी दर्शन का फर्जी पास बनाने में कुछ युवकों को पुलिस ने पकड़ा था। इसके बावजूद मोटी रकम मिलने के कारण निर्भीक होकर लोग अलग-अलग तरीके से अनैतिक कार्य को व्यवसाय का रूप दे दिए हैं। अधर्म का यह धंधा श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही शुरू हो गया था। बीते 17 मार्च को एसओजी ने दो युवकों को सुलभ दर्शन कराने के आरोप में पकड़ा था। यह पहला मामला था इसलिए काफी चर्चा का विषय बना। पुलिस को पकड़े गए युवकों से पता चला था कि इसका संचालन ट्रैवेल एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। पकड़े गए युवक तो मोहरा मात्र थे। हालांकि बड़े संचालक पुलिस की पकड़ में नही आए। लेकिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कई सख्त नियम लागू किए जिससे फर्जी पास बनाने का गोरखधंधा बंद हो सके। इसकी सघन जांच शुरू की गई।
ताजा मामले में वीडियो सामने आने के बाद अब यह कहा जा सकता है कि धंधे से जुड़े लोग सुरक्षा में सेंध लगाने में कामयाब हो रहे हैं क्योंकि वीडियो रामजन्मभूमि पथ पर बना है। जिसमें राम मंदिर में वीआईपी दर्शन हो जाने के प्रश्न पर युवक कहता नजर आ रहा है साथ में ले जाएंगे और फर्स्ट क्लास दर्शन कराएंगे। फिर पूछा गया कि सुगम दर्शन का पास नहीं है तो उसने कहा कोई बात नहीं। बोला ट्रस्ट के पास की जरूरत नहीं है वह स्वयं साथ चलेगा। रुपए दर्शन करने के बाद देने को कहता नजर आया। उसने कहा वह अयोध्या का ही रहने वाला है। अक्सर इसी क्षेत्र में दिखेगा। इतनी बात सुनकर पूरे मामले का अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की पंहुच परिसर में किन- किन व्यक्तियों से है। फिलहाल वीडियो बानगी है। वहीं दूसरी तरफ नाम न छापने की शर्त पर एक गाइड ने बताया कि नगर के कुछ बड़े होटलों में बुकिंग के समय मैनेजर यह सवाल जरूर पूछ लेता है कि दर्शन करना है कि आप कर लेंगे। अगर ग्राहक ने दर्शन कराने को कहा तो उसका मूल्य अलग से जोड़ दिया जाता हैं, जो हजारों में होता है। जिसका भुगतान करने में अमीर लोगों को दिक्कत भी नही होती है।