images 1 13 - श्रीरामलला को भक्त दे रहे उपहार, नक्काशी लिखित हनुमान चालीसा और आरती स्टैंड की मिली भेंट।

श्रीरामलला को भक्त दे रहे उपहार, नक्काशी लिखित हनुमान चालीसा और आरती स्टैंड की मिली भेंट।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
श्रीरामलला को भक्त दे रहे उपहार, नक्काशी लिखित हनुमान चालीसा और आरती स्टैंड की मिली भेंट।

images 1 13 - श्रीरामलला को भक्त दे रहे उपहार, नक्काशी लिखित हनुमान चालीसा और आरती स्टैंड की मिली भेंट।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी उड़ीसा के गंजम जिले से आए अरुण कुमार ने छह फुट नौ इंच के प्लाइवुड बोर्ड पर हनुमान चालीसा नक्काशी द्वारा लिखित पठशिला बुधवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित की है। भक्त अरुण कुमार ने बताया कि इसको बनाने में तीन महीने लग गए। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि जन्मभूमि परिसर में अनेक मंदिरों का निर्माण कराया जा रहा है। परिसर में हनुमान मंदिर भी बन रहा है। यह पठशिला वहां रखाई जाएगी। श्रीरामलला को मिल रहे अनुपम उपहार में तमिलनाडु के इरोड जिले से एम.शशि कुमार, आर.सुधा की टोली तमिलनाडु का परम्परागत आरती स्टैंड लेकर अयोध्या पहुंचीं। इसमें एक साथ 108 बाती 22 दीपों में जलाई जा सकती है, जिसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *