download 1 - श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठाआज राममय हुई अयोध्या,"प्राण प्रतिष्ठा" समारोह अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा |

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठाआज राममय हुई अयोध्या,”प्राण प्रतिष्ठा” समारोह अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा |

अयोध्या उत्तर प्रदेश
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठाआज राममय हुई अयोध्या,”प्राण प्रतिष्ठा” समारोह अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा |
download 1 - श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठाआज राममय हुई अयोध्या,"प्राण प्रतिष्ठा" समारोह अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा |
अयोध्या।
भव्य व दिव्य श्रीराम मंदिर में सोमवार को होने वाले “प्राण-प्रतिष्ठा” समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। यह मंदिर समारोह के अगले दिन ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। “प्राण प्रतिष्ठ” समारोह अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और अपराह्न एक बजे तक उसके पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, रविवार को श्रीरामलला की मूर्ति को विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए ‘औषधियुक्त’ और पवित्र जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया। ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा, ‘‘मूर्ति को आज ‘मध्याधिवास’ में रखा गया। ‘रात्रि जागरण अधिवास’ आज से शुरू होगा। श्रीरामलला की पुरानी मूर्ति की पूजा ‘यज्ञशाला’ में की जा रही है।
प्राधिकारियों ने भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में रविवार को समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसके साथ ही देश और विदेश में इस अवसर पर विशेष उत्सव की घोषणा की गयी है। वाशिंगटन डीसी से लेकर पेरिस और सिडनी तक दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 22 जनवरी को कार्यक्रमों की घोषणा की गयी है। ये कार्यक्रम 60 देशों में विश्व हिंदू परिषद या हिंदू प्रवासी समुदाय द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।
अयोध्या को पुष्पों और रोशनी से सजाया गया है और रविवार को जगह-जगह लगाये गये लाउडस्पीकर पर ‘राम धुन’ बजाई गई। शहरवासी भगवान श्रीराम, माता सीता, श्रीलक्ष्मण और श्रीहनुमान के रूप में तैयार होकर सड़कों पर निकले और उनके पीछे-पीछे मंत्रमुग्ध भक्त भी रैलियों में शामिल हुए। पुष्प पैटर्न और रोशनी से ’जय श्री राम’ का चित्रण करने वाले औपचारिक द्वार शहर की आभा को बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *