श्रीरामभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए बाराबंकी में बंद किया लखनऊ-अयोध्या हाईवे, डीएम ने की यह अपील।
लखनऊ।
अयोध्या में मंगलवार को रामभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। अयोध्या में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बाराबंकी में लखनऊ अयोध्या हाईवे रोक दिया गया है। किसी को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इससे हजारों लोग बाराबंकी से लेकर लखनऊ के बीच में फंस गए हैं।
डीएम अयोध्या द्वारा निर्देशित किया गया है कि अभी कोई भी यात्री अयोध्या भेजे न जाए, बढ़ती हुई भीड़ को नियंत्रण करने में समस्या हो रही है, इसके बजाय यहां से लोगो को अन्यत्र भेजने की व्यवस्था की जाए। कृपया दो घंटे के लिए अयोध्या की सेवाएं स्थगित रखें। अयोध्या से आगे के यात्रियों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। सभी क्षेत्र अनुपालन सुनिश्चित करें।
वहीं जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा निर्देशित किया गया है कि परिवहन निगम की कोई भी बस अभी अयोध्या नहीं जा सकेगी क्योंकि अयोध्या में बढ़ती हुई भीड़ का नियंत्रण करने में समस्या हो रही है।