images 12 1 - श्रीरामनगरी में पांच मार्च तक होटल-गेस्ट हाउस फुल, नहीं थम रही श्रद्धालुओं की भीड़।

श्रीरामनगरी में पांच मार्च तक होटल-गेस्ट हाउस फुल, नहीं थम रही श्रद्धालुओं की भीड़।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

रामनगरी में पांच मार्च तक होटल-गेस्ट हाउस फुल, नहीं थम रही श्रद्धालुओं की भीड़।

images 12 1 - श्रीरामनगरी में पांच मार्च तक होटल-गेस्ट हाउस फुल, नहीं थम रही श्रद्धालुओं की भीड़।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा था कि मौनी अमावस्या के बाद से भीड़ घटेगी लेकिन प्रयागराज के श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह लगातार जारी है। महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इस कारण पांच मार्च तक रामनगरी के 90 फीसदी होटल-गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं।

मकर संक्रांति से ही रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शुरुआत में तीन से पांच लाख भक्त आ रहे थे, फिर यह संख्या बढ़कर आठ से दस लाख पहुंच गई। प्रमुख स्नान पर्वों पर 15 से 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे।

श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम यह है कि रामनगरी के 90 फीसदी होटल-धर्मशाला, गेस्ट हाउस में नो रूम का बोर्ड लग गया है। श्रद्धालु मजबूर होकर अयोध्या धाम से सटे इलाकों में 10 से 15 किमी दूर कमरे बुक कर रहे हैं। कमरे न मिलने पर श्रद्धालु आसपास के घरों में भी शरण ले रहे हैं।

नयाघाट पर स्थित रामप्रस्थ, दंतधावन कुंड पर स्थित रामश्याम होटल में भी 26 फरवरी तक कमरे खाली नहीं हैं। जिसके चलते श्रद्धालु होम स्टे की ओर जा रहे हैं लेकिन यहां भी तीन से चार हजार में कमरे मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *