श्रीरामनगरी में गूंज रही रामधुन, प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बढ़ता जा रहा श्रद्धालुओं का रेला।
अयोध्या।
अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीरामनगरी में गूंज रही रामधुन के बीच आराध्य के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का आना अनवरत जारी है। यहां पहुंच रहे श्रद्धालु सुव्यवस्थित ढंग से श्रीरामलला का दर्शन पाकर निहाल हो रहे हैं। विभिन्न प्रांतों से यहां पहुंच रहे श्रद्धालु दिव्य अयोध्या को निहार कर आनन्दति हैं।
गुरुवार को भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विभिन्न प्रदेशों से हजारों की संख्या में रामभक्तों ने श्रीरामलला के दर्शन किए। रामनगरी के कोने कोने में रामधुन और जय श्री राम के उद्घघोष के बीच हर रोज विभिन्न प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु अयोध्या आ रहे है और श्रीरामनगरी की वर्तमान चकाचौंध देख आनन्दति हो रहे हैं।
गुरुवार को भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाते हुए दिखे। लोग अपने परिवार के साथ सामान्य तरह से दर्शन को जाते हुए जिला प्रशासन की व्यवस्था की सराहना कर रहे हैं। लोगों के कहा यहां आकर और व्यवस्था देखकर बड़ी खुशी महसूस हो रही है।