ayodhya - श्रीरामजन्मभूमि में लहराएगा 211 फीट ऊंचा धर्मध्वज, आंधी-तूफान में भी रहेगा सुरक्षित।

श्रीरामजन्मभूमि में लहराएगा 211 फीट ऊंचा धर्मध्वज, आंधी-तूफान में भी रहेगा सुरक्षित।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
श्रीरामजन्मभूमि में लहराएगा 211 फीट ऊंचा धर्मध्वज, आंधी-तूफान में भी रहेगा सुरक्षित।
ayodhya - श्रीरामजन्मभूमि में लहराएगा 211 फीट ऊंचा धर्मध्वज, आंधी-तूफान में भी रहेगा सुरक्षित।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रीराममंदिर में अहमदाबाद से बनकर आया पूरी तरह पीतल से बना यह स्तंभ 44 फीट लंबा है। इसकी चौड़ाई 9.5 इंच है। वजन 55 क्विंटल है। इसके अलावा 20-20 फीट लंबे छह धर्मध्वज दंड और आए हैं। धर्म ध्वज 24 घंटे लहराता रहेगा।राममंदिर निर्माण के साथ शिखर पर स्थापित होने वाले कलश व धर्मध्वज को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है।
श्रीराममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राममंदिर में 211 फीट ऊंचा धर्मध्वज लहराएगा। इसके लिए विशेष धर्मध्वज दंड अहमदाबाद से निर्मित होकर आया है। तेज आंधी व तूफान में धर्मध्वज इधर-उधर न हिले, इसको लेकर इंजीनियर खास संरचना कर रहे हैं। यह धर्मध्वज अहमदाबाद की अंबिका इंजीनियरिंग कंपनी में बनकर तैयार हुआ है। यह कंपनी करीब आठ दशक से शास्त्रों के अनुसार धर्मध्वज दंड बनाती आ रही है। पूरी तरह पीतल से बना यह स्तंभ 44 फीट लंबा है। इसकी चौड़ाई 9.5 इंच है। वजन 55 क्विंटल है। इसके अलावा 20-20 फीट लंबे छह धर्मध्वज दंड और आए हैं।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राममंदिर में ब्रह्मांड की भी ऊर्जा पहुंचे, इसके लिए विशेष प्रकार का धर्मध्वज दंड निर्मित कराया गया है।
यह एक अनोखा एंटीना होता है, जो ब्रह्मांड की ऊर्जा को भगवान के गर्भगृह तक ले जाता है। श्रीराममंदिर में मुख्य ध्वज समेत सात ध्वज स्तंभ लगने हैं। मंदिर का शिखर 161 फीट है। शिखर के ऊपर पताका रहेगी। चूंकि धर्मध्वज दंड की लंबाई 44 फीट है, इसके ऊपर कई कलश लगेंगे, इसलिए धर्मध्वज दंड की कुल ऊंचाई 211 फीट हो जाएगी, जहां 24 घंटे धर्म ध्वजा लहराती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *