Ayodhya 19 dec 23 4 1 - श्रीरामजन्मभूमि परिसर के निकट मिला संदिग्ध।

श्रीरामजन्मभूमि परिसर के निकट मिला संदिग्ध।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
श्रीरामजन्मभूमि परिसर के निकट मिला संदिग्ध।
अयोध्या।

Ayodhya 19 dec 23 4 1 - श्रीरामजन्मभूमि परिसर के निकट मिला संदिग्ध।

अयोध्या श्रीराम नगरी में पुलिस ने श्रीरामजन्मभूमि परिसर के निकट मंगलवार को बाइक सवार एक संदिग्ध को पकडां है। सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियां पकड़े गए युवक से थाना श्रीरामजन्मभूमि में पूछताछ में जुटी हैं। सुरक्षाबलों ने परिसर के निकट वेद मंदिर के सामने दूसरी पहर एक बाइक बाइक सीजी 04 एमएक्स 5176 सवार युवक को पूछताछ व जाँच के लिए रोका। युवक के हेलमेट में कैमरा लगा होने के चलते युवक को श्रीरामजन्मभूमि थाने भेजवा दिया।

युवक से पूछताछ के लिए अधिकारी थाने पहुंच गई। युवक ने अपना नाम-पता 25 वर्षीय भानू पटेल निवासी रामनगर डोटो थाना बिलाईगढ़ जनपद सारंगगढ़ छत्तीसगढ़ बताया है। साथ ही बताया है कि वह मैप माई इंडिया कंपनी में सर्वे का कार्य करता है। वह बाराबंकी से अयोध्या आया था और इस इलाके में हेलमेट पर कैमरा लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने सर्वे कंपनी के प्रबंधक से मोबाईल पर जानकारी ली है।

 अयोध्या सीओ एसके गौतम ने बताया कि जाँच-पड़ताल में अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। युवक मैप माई इंडिया कंपनी की ड्यूटी पर था। अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *