श्रीमद् भागवत कथा का तीसरे दिन हुआ समापन भारी संख्या में भक्तों ने लगाई हाजिरी

रुदौली - अयोध्या
FB IMG 1573968211147 - श्रीमद् भागवत कथा का तीसरे दिन हुआ समापन भारी संख्या में भक्तों ने लगाई हाजिरी✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या
  • प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या जनपद के ग्रामसभा पूरे बदन पोस्ट बारी विकासखंड रुदौली में श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह के निज आवास पर चल रहा है।IMG 20191117 WA0028 - श्रीमद् भागवत कथा का तीसरे दिन हुआ समापन भारी संख्या में भक्तों ने लगाई हाजिरी
  • बीती रात्रि तीसरे दिन के अध्याय में प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट धाम से पधारी साध्वी अमृतानंदमई मानस जी द्वारा कथा का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र व दूर दराज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व भरपूर कथा का आनंद लिया। कल की श्रीमद्भागवत कथा में पूज्य साध्वी जी ने कहा की सुखदेव जी महाराज ने श्रीमद् भागवत पुराण की कथा परीक्षित जी को सुनाते हुए तमाम चरित्रों के माध्यम से चाहे वह शती, ध्रुव, पृभु, जड़ भरत एवं अजामिल जैसे पापी का भी उदाहरण देते हुए सारस स्वरूप यही बताया जीवन में भागवत नाम ही कल्याणकारी है।IMG 20191117 WA0029 - श्रीमद् भागवत कथा का तीसरे दिन हुआ समापन भारी संख्या में भक्तों ने लगाई हाजिरी
  • इसलिए भागवत भक्ति और नाम से सतत जुड़े रहकर अपना व अपने राष्ट्र का मंगल करना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से पाप, द्वेष, ईर्ष्या, अहम आदि का नाश होता है यह कथा का सार यही है मनुष्य को सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिये भूले पथिक को सही राह दिखाना यही मानव धर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *