श्रद्धालुओं से मारपीट करने वाले पुलिस कांस्टेबलों का मेडिकल परीक्षण।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौकी चौरे बाजार क्षेत्र के सुल्तानपुर जनपद के बॉर्डर पर महाकुंभ प्रयागराज से आ रहे श्रद्धालुओं के साथ पुलिस मारपीट के मामले में स्थानीय कोतवाली में तैनात दो कांस्टेबलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया।
चिकित्सक संतकुमार मौर्य ने बताया कि 38 वर्षीय राकेश कुमार और 40 वर्षीय उमेश कुमार यादव का मेडिकल किया गया है। चिकित्सक के अनुसार इन्हें चोट आई है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों सिपाहियों ने श्रद्धालुओं के साथ मार पीट की थी हालांकि कोतवाली पुलिस इस मामले में मुंह नहीं खोल रही है।