श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर टक्कर, 6 श्रद्धालु घायल, एक की मौत |
सावन मेले में आए श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को वापस लौटते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। अयोध्या दर्शन करके सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे थे। इस घटना में ट्राली में सवार 6 श्रद्धालु घायल हो गए और 1 की मौत हो गई।
घायलों का अयोध्या के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना बुधवार सुबह 3 बजे अयोध्या कोतवाली नगर क्षेत्र नाका हाइवे पर हुई। सभी श्रद्धालु बाराबंकी जिले के थाना फतेहपुर के रहने वाले हैं। जगन्नाथ पुत्र भभूती प्रसाद उम्र 58 वर्ष को लखनऊ रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घायलों में धीरज उम्र 22 पुत्र राकेश, प्रमोद कुमार 33 पुत्र राजाराम, जगन्नाथ 58 पुत्र भभूती प्रसाद, सूर्यलाल 62 पुत्र नत्थाराम, कपिल वर्मा 28 पुत्र रामचंद तथा अवधेश कुमार उम्र 33 पुत्र राम मिलन का इलाज चल रहा है।