श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी

मिल्कीपुर - आयोध्या

FB IMG 1565110911855 - श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी

  • श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी
  • एक दर्जन श्रद्धालु घायल।
  • गंभीर हालत में चार लोगों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
  • पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर यातायात कराया बहाल।

मिल्कीपुर, अयोध्या 

इनायतनगर थाना क्षेत्र के ब्रह्म बाबा देवस्थल के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना देर शाम की बतयी जा रही है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के तुरंत बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अमेठी जनपद के जामोंं थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहटी गांव निवासी ग्रामीण श्रद्धालु सावन झूला मेला देखने ट्रैक्टर ट्राली से सवार होकर अयोध्या के लिए निकले थे। ट्राली पर सवार श्रद्धालु इनायतनगर थाना क्षेत्र के फैजाबाद रायबरेली रोड के किनारे स्थित ब्रह्म बाबा देवस्थल के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार और सड़क पर हुए गड्ढों के बीच ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। जिसमें दबकर लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही इनायतनगर थाने के एसएसआई उपेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राहगीरों तथा आसपास मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया।
गंभीर रूप से घायलों मेंं संतराम (35), धनपता (60), शशी (27), तथा रंजीता (22) हैंं। सीएचसी के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इसके अलावा एक दर्जन श्रद्धालु जिन्हें मामूली चोटें आई थीं।उनका प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *