✍नितेश सिंह, अयोध्या
- कोतवाली रुदौली के हिन्दू इंटर कॉलेज के निकट शनिवार की दूसरी पहर घर से शौच के लिए निकले मोहल्ला पूरेकाजी निवासी पेंटर राम यश मौर्य 50 वर्ष पुत्र वसु देव मौर्य कोतवाली रुदौली पैर सरकने से नहर में डूब गए।
- कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि मोके पर चौकी प्रभारी रबीश कुमार को भेजा गया है।बताया कि जलालपुर ग्राम प्रधान राम नेवल की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कराई जा रही है।कोतवाल ने बताया युवक मंदबुद्धि था।