शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, तीन बीघा गेहूं की फसल राख।
महाराजगंज_अयोध्या। अयोध्या जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रोशन नगर में विद्युत शार्ट सर्किट से सोमवार को लगभग 12:00 बजे दिन में गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते गेहूं का पूरा खेत लपटों से घिर चुका था। बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मेवा लाल व कृष्ण कुमार की लगभग तीन बीघा गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। उसके आने से पहले ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था।