शुगर मिल के सुपरवाइजर ने की ढाबा संचालक की पिटाई छीनी मोबाइल तथा नगदी

रुदौली - अयोध्या
  • शुगर मिल के सुपरवाइजर ने की ढाबा संचालक की पिटाई छीनी मोबाइल तथा नगदी
  • ढाबा संचालक से कर रहे थे शराब लाने की मांग संचालक द्वारा लॉकडाउन का हवाला देने पर कर दी पिटाई
20200413 074405 - शुगर मिल के सुपरवाइजर ने की ढाबा संचालक की पिटाई छीनी मोबाइल तथा नगदी✍विकास वीर यादव, रुदौली।
  • रौज़ागांव शुगर मिल में कार्यरत एक सुपरवाइजर ने एक ढाबा संचालक की जमकर पिटाई कर दी जिससे ढाबा संचालक बुरी तरह घायल हो गया। पिटाई करने के बाद सुपरवाइजर ढाबा संचालक से नगदी तथा मोबाइल फोन छीन कर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। पीड़ित ढाबा संचालक ने मामले की शिकायत कोतवाली रुदौली में की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
  • रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदद अली का पुरवा निवासी अंकित कुमार पुत्र हरिचरन गांव के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित एक ढाबा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। देश मे चल रहे 21 दिन के व्यापक लॉकडाउन के चलते इस समय ढाबा बंद चल रहा है लेकिन उक्त ढाबे पर प्रार्थी का काफी समान पड़ा हुआ है जिसकी रखवाली हेतु प्रार्थी रात्रि में ढाबे पर ही सोता है।
  • बीती शनिवार की रात प्रार्थी ढाबे पर लेटकर अपने सामान की रखवाली कर रहा था की रात के लगभग 11 बजे रौज़ागांव शुगर मिल के सुपरवाइजर विकास सिंह अपने साथी अनिल सिंह के साथ आये और प्रार्थी के ऊपर कही से शराब लाने का दबाव बनाने लगे।
  • प्रार्थी द्वारा ये कहने पर की साहब इस समय लॉकडाउन चल रहा है सभी दुकानें बंद हैं इस समय कहीं शराब नही मिल पाएगी।
    प्रार्थी द्वारा मना करने पर सुपरवाइजर भड़क गए और गाली गुप्ता करने लगे और कहा कि कही से भी लाओ मुझे शराब चाहिए।
  • प्रार्थी ने फिर से लॉकडाउन हवाला दिया तो सुपरवाइजर अपने साथियों के साथ पीड़ित पर हमलावर हो गए है लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी जिससे ढाबा संचालक बुरी तरह घायल हो गया।
  • चीख पुकार सुनकर जब तक गांव के लोग इकट्ठा होते इससे पहले ही रौज़ागांव शुगर मिल के सुपरवाइजर विकास सिंह अपने साथी अनिल सिंह के साथ प्रार्थी के पास रखे 5 हजार रुपये तथा उसका मोबाइल फोन छीनकर धमकी देते हुए फरार हो गए और कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
  • पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली रुदौली में की है।
    कोतवाल रुदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच करवाकर करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *