शिक्षामित्र हत्या कांड का मालीपुर पुलिस ने किया खुलासा।
अम्बेडकरनगर उत्तर।
अम्बेडकर नगर जिले में शिक्षा मित्र हत्या कांड में मालीपुर पुलिस ने वांछित आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते बुधवार को मालीपुर के रुकुनपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार पांडेय को दो मित्रों द्वारा शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बेरहमी से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया गया जिसे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया था। मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो लोगो को नामजद किया गया था जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
वांक्षित आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रजनीश तिवारी उर्फ जंगली निवासी सुरहुरपुर व रमा शंकर उर्फ पप्पू राजभर निवासी रुकुनपुर थाना मालीपुर को थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय की टीम द्वारा सुरहुरपुर पुल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी रजनीश तिवारी की निशानदेही पर रुकुनपुर स्थित राजनारायण के खेत मे स्थित मड़ई के अंदर से एक अदद आला कत्ल बांस का अधजला डंडा बरामद किया गया।