310971830 835292534143143 4324125837453996967 n - शिक्षक से मारपीट और महिला शिक्षामित्र से गाली-गलौज करने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड

शिक्षक से मारपीट और महिला शिक्षामित्र से गाली-गलौज करने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड

अयोध्या आस-पास

शिक्षक से मारपीट और महिला शिक्षामित्र से गाली-गलौज करने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड|

310971830 835292534143143 4324125837453996967 n - शिक्षक से मारपीट और महिला शिक्षामित्र से गाली-गलौज करने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड

अयोध्या|
शिक्षामित्र से अभद्रता और सहायक अध्यापक के उत्पीड़न की शिकायत पर जांच के बाद प्राथमिक विद्यालय मलावन के प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी तारून की जांच आख्या के बाद की।
बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मलावन शिक्षा क्षेत्र तारून के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार ने शिकायत कर प्रधानाध्यापक हरिश्चन्द्र द्वारा लगातार प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाया था। विद्यालय की शिक्षामित्र मीरा द्वारा भी शिकायती पत्र देकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ अपशब्द कहते हुए मारने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया था।
इस मामले की खण्ड शिक्षा अधिकारी तारून से जांच कराई गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मलावन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पूछताछ में छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक द्वारा सहायक अध्यापक से अभद्रता की पुष्टि की गयी। इसलिए प्राथमिक विद्यालय मलावन के प्रधानाध्यापक को शिक्षक आचरण नियमावली के प्रतिकूल कार्य करने, महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता एवं अपशब्दों प्रयोग करने के आरोप में निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में प्रधानाध्यापक को ब्लाक संसाधन केन्द्र तारुन पर सम्बद्ध किया गया है। और जाच बीइओ मया राजेश सिंह को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *