अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र में विद्यालय से घर लौट रहे, शिक्षक पर अज्ञात लोगों ने हमला कर मरणासन्न कर दिया। सूचना मिलते ही परिवारीजन सीएचसी मिल्कीपुर ले गए। जहां स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को लखनऊ स्थित सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के निमड़ी बेलाभरी गांव निवासी उमाशंकर चौरसिया (50) वर्ष (पुत्र) काली प्रसाद चौरसिया अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के मंझनपुर प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। सोमवार को शिक्षण कार्य समाप्त होने के बाद वह घर वापस आ रहे थे। रास्ते में घर गृहस्थी के कार्य की वजह से थोड़ा देर हो गई। करीब 6:30 बजे गांव के समीप स्थित इण्टर कॉलेज के पास घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके पूरे शरीर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घायल की भाभी शांती देवी ने बताया कि दो युवकों ने आकर बताया कि उमाशंकर स्कूल के पास घायल पड़े हैं। सूचना पाकर परिवार के लोग घटना स्थल पहुंचे तथा बेहोशी की हालत में लहूलुहान पड़े उमाशंकर को अस्पताल ले गए।
परिजनों ने बताया कि गंभीर अवस्था में उमाशंकर का इलाज लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टर मजहर हुसैन ने कहा है कि घायल अभी भी बेहोशी की हालत में है। होश आने पर कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।
गौरतलब हो कि हाल ही में मिल्कीपुर में उप चुनाव संपन्न हुआ है। गांव के कुछ लोग उमाशंकर व उनके परिवार से जलन रखते हैं। करीब एक वर्ष पूर्व भी कुछ लोगों ने घेराबंदी की थी, परंतु समय रहते परिजनों को सूचना मिल गई और कोई अप्रिय घटना होने से बच गई थी। कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने बताया कि अभी घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।