शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, केस।
बाबा बाज़ार अयोध्या।
अयोध्या जिले के रूदौली के उमापुर क्षेत्र में राम लखन इंटर कॉलेज के एक अध्यापक पर कक्षा तीन के एक छात्र की पिटाई का आरोप है। छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम सुनबा निवासी राज बहादुर सिंह का 11 वर्षीय (पुत्र) योगेश सिंह इंटर कालेज में कक्षा तीन का छात्र है। आरोप है कि मंगलवार को विद्यालय के अध्यापक सिद्धनाथ यादव ने छात्र की निर्मम तरीके से पिटाई कर दी। इससे उसके पैर में काफी चोट आ गई है। आरोपी ने बच्चे से कहा कि घर में किसी को घटना के बारे में बताओगे तो जान से मार देंगे।
पीड़ित के चाचा विजय सिंह ने बताया कि बच्चे का कसूर इतना था कि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था। इसी बात से खफा गुरु जी ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी।
बाबा बाजार के थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि विद्यालय के अध्यापक ने छात्र को छड़ी से मारा था। प्रथम दृष्टया घटना सत्य पाई गई। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।