शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व् गुणवत्ता से धरातल पर होना चाहिए। आईंजीआरएस व् सभी पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण के बारे में नया आदेश आया है जो ग्रुप पर है उसका अवलोकन कर ले।शिकायत की फोटो अपने मोबाइल पर भी खींच ले ताकि वही शिकायत दोबारा न आवे। यह बातें तहसील रूदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए ज़िलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने अधीनस्थों से कही। गांव गांव से किसान सम्मान निधि से सम्बंधित डेटा इकठ्ठा करने के लिए टीम गठित की गयी है। टीम की निगरानी के लिए ज़िला स्तर के अधिकारियो की भी नियुक्त की गयी है। उन्होंने आगाह किया कि किसी किस्म ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभासद मो0 इरफ़ान खान ने रूदौली रौज़ा गांव रोड,डॉ0 ओहरी से लोहिया पुल मार्ग व् बड़ी नहर से गुलचप्पा होते हुए राश्ट्रीय राजमार्ग व् शेखाना से पौशाला मार्ग के जर्जर होने का हवाला देते हुए तत्काल निर्माण की मांग की। राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार अजय गुप्ता की शिकायत पर ज़िलाधिकारी ने झिल्ली तारा तालाब की सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी को आदेश दिया उन्होंने 1 अप्रेल को स्वंय इसका अवलोकन करने की बात कही।
वज़ीर गंज रूदौली निवासी बकरीदन ने शिकायती पत्र देकर बताया कि प्रधान मंत्री आवास की पहली किश्त दो वर्ष पूर्व आयी थी उसके बाद से अगली क़िस्त नहीं आयी इस पर ज़िलाधिकारी ने डूडा को अगली किश्त के लिए निर्देशित किया।होलुपुर गांव निवासिनी बीना ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके राशन कार्ड पर गैर समुदाय के कोटेदार के परिवार का नाम दर्ज हो गया है जनवरी से खाद्यान्न नहीं मिला।अल्ह्वाना गांव के प्रधान मो0 मुबारक के विरुद्ध गांव निवासी रमेश चन्द्र ने शिकायती पत्र देकर कहा कि प्रधान द्वारा कराये गए कार्यो में भ्रष्टाचार की जाँच करके कार्यवाही की जाये।
रेछ गांव निवासी राम तीरथ ने शिकायती पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास में अपात्रो का चयन किये जाने की मांग की।इसके अलावा चकरोड,अवैध निर्माण,प्रधान मंत्री आवास,प्रधान मंत्री सम्मान निधि,राशन कार्ड,नगर पालिका,विधुत विभाग,गन्ना भुगतान आदि से सम्बंधित शिकायते रही जो सम्बंधित को निस्तारण के लिए सौंप दी गयी।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 236 शिकायते दर्ज हुई जिनमे 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर विधायक राम चन्द्र यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, एसडीएम विपिन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार, कोतवाल विश्वनाथ यादव सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे।