रुदौली दरगाह हज़रत शैखुल आलम से ताल्लुक रखने वाले व् नगर पालिका कर्मी शाह फारुक अहमद उर्फ अत्तु मिया की वालिदा के इंतिक़ाल की खबर से रूदौली के लोग शोक में डूब गए।जिनकी मिट्टी रविवार 22 सितम्बर को बड़ी ताकिया हज़रत शैखुल आलम मखदूम ज़ादा में दोपहर 1:30 होगी।
पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियाँ, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह, चेयरमैन जब्बार अली, पूर्व चेयर मैन अशोक कसौंधन, शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली, जमाल अकबर, आ0इ0म0इ0मु0 के जिलाध्यक्ष शाहनवाज़ शमीम सिद्दीक़ी, राम नरेश गुप्ता, समाज सेवी डॉ0 नेहाल रज़ा, एलआईसी के विकास अधिकारी साजिद हुसैन, निशात अली खान, मो0 इरफ़ान खान, सपा नेता शाहनवाज़ अन्सारी शानू, डॉ0 साजिद हुसैन, शहीम अहमद, हाजी अमानत अली, शारिक उस्मानी, मो0 आमिर खान, सै0 फ़ारूक़, सभासद ग़ुलाम अन्सारी, पूर्व सभासद अख्तर अली खान, मो0 असलम, गया शंकर निषाद, छोटेलाल यादव, हनीफ अन्सारी, चौधरी मतीन, मुनव्वर अली, हाफिज सबाहुद्दीन, शकील न्यू कालेज, उस्मान अंसारी, अमित कुमार गर्ग, मलिक अंसार, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद फारूक, प्रदीप यादव, मोहम्मद मुकीम चुन्ने, मोहम्मद इस्माईल, राम किशन निषाद, शकील रुदौलवी, पूर्व सभासद मो0 हमीम खान, इक़बाल अहमद, आफाक रज़वी, शफ़ीक़ पाकोली, हसन शेख, अरसलान शेख शिबली, रिज़वान अली बचऊ, तलत महमूद, लुकमान, फ़राज़ अंसारी, इक़बाल उस्मानी, तौकीर अन्सारी, फैसल आफाक, सलीम खान, जमाल उस्मानी, सिद्दीक़ मंज़र, जैनुल आब्दीन बाबू, हरिकेश शर्मा, अली मियां, रियाज़ अन्सारी, अतीक बेकरी, शरीफ असलम आदि ने शाह फ़ारूक़ की वालिदा के इंतिक़ाल पर गहरा दुख प्रकट किया है।