शादी से पहले भागी दुल्हन, सड़क हादसे में मौत।
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शादी से एक दिन पहले दुल्हन की सड़क हादसे में मौत हो गई। लड़की प्रेमी और उसके दोस्त के साथ बाइक से अपना घर छोड़कर भाग रही थी। इसी दौरान डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक समेत तीनों डीसीएम के नीचे आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब 10 बजे जिगना थाना क्षेत्र में मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर सुमतिया गांव के पास हुआ।हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। जिससे तीनों की मौत हो गई। आधार कार्ड से तीनों की पहचान की गई। पुलिस ने दुल्हन के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।
मिर्जापुर के एसपी ओपी सिंह ने बताया, “हादसे में दो युवकों और युवती की मौत हुई है। परिजनों की शिकायत पर मृतक रानी के ममेरे भाई को हिरासत में लिया गया है। उस पर रानी को घर से भगाने में सहयोग करने का आरोप है। मामले में छानबीन की जा रही है।”