शादी में मास्क लगाकर पहुंचा दूल्हा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया प्रेरित

पूराबाजार - अयोध्या
IMG 20200321 WA0051 - शादी में मास्क लगाकर पहुंचा दूल्हा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया प्रेरित✍विकासवीर यादव पूराबाजार, अयोध्या
  • देश मे चल रहे कोरोना वॉयरस से बचाव के लिए पहले से तय अपनी शादी में लोगों को इस वायरस से जागरूक करने के लिए बारात गए दूल्हे ने अनोखी पहल की।
  • अपनी बारात में दूल्हा अपने बाराती दोस्तों के साथ मास्क लगाकर अपने जीवनसाथी को विदा कराने पहुंचा। तथा कोरोना वॉयरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
    तहसील क्षेत्र के भेलसर गांव निवासी पत्रकार मोहम्मद आलम की शादी पहले से ही अयोध्या विधानसभा के हैसा मजरे रसूलाबाद तहसील सदर से तय थी।
  • कोरोना वॉयरस को गंभीरता से लेते दूल्हा मोहम्मद आलम अपनी शादी में सेहरा की जगह मास्क लगाकर पहुंचे जिसकी गांव के लोगों ने ताली बजाकर सराहना की यही नहीं दूल्हे के रूप में पहुंचे मोहम्मद आलम ने अपने निकाह कार्यक्रम से पहले उपस्थित सभी कन्या तथा वर पक्ष के लोगों को कोरोना वॉयरस के प्रति जागरूक किया और सभी से इस जटिल समस्या से निपटने के लिए सावधानी बरतने की बात कही। दूल्हे की यह अनोखी पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *