शादी का झांसा देकर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में एक युवती के साथ रेप के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 20 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गोसाईगंज थाना क्षेत्र की पीड़िता ने सोमवार को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कोतवाली नगर का रहने वाला अजय कुमार पिछले दो सालों से उससे शादी का वादा करता आ रहा था।
पीड़िता के अनुसार, 17 नवंबर को जब वह घर पर अकेली थी, आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता के परिवार ने जब इस मामले को लेकर आरोपी के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने फोन पर गाली-गलौज की।
पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह और हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह की टीम ने आरोपी अजय कुमार को सैदपुर चीनी मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आपराधिक धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।