शादी का झांसा देकर युवक ने किया यौन शोषण, आजमगढ़ की युवती ने युवक पर लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करने वाले एक युवक ने 24 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। युवती ने जब शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो वह मुकर गया और गाली-गलौज व धमकियां देने लगा। पीड़ित युवती ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
आजमगढ़ की रहने वाली युवती ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह रामनगर क्षेत्र में किराए के कमरे में रहती है और नाका क्षेत्र के एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करती है। वर्ष 2020 में उसकी पहचान इनायत नगर थाना क्षेत्र के तरमा, बारुन बाजार निवासी राजू चौरसिया से हुई। दोनों में जान-पहचान बढ़ी और वह एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। इस बीच युवक ने उनसे शादी का प्रस्ताव रखा। सहमति बनने पर युवक ने कई बार अपने कमरे पर बुलाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। काफी समय बीतने पर युवती ने शादी का दबाव डाला तो वह आक्रोशित हो गया। उसने युवती को गाली-गलौज देकर डराया धमकाया और शादी से इंकार कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।