शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
तारून_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि मामले में वांछित आरोपी दुर्गेश वर्मा (पुत्र)जोखू वर्मा निवासी ग्राम गुन्धौर कोतवाली बीकापुर को थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तारुन थाना क्षेत्र के कनकपुर झगरौली तिराहे से गिरफ्तार किया गया आरोपी का चलन करके न्यायालय रवाना किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 504, एवं 506 आईपीसी का अभियोग तारुन थाने में पंजीकृत हुआ है।