शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार |
बीकापुर_अयोध्या|
शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी जय सिंह यादव पुत्र बजरंगी प्रसाद यादव निवासी रौहारी थाना हैदरगंज को गिरफ्तार करके हैदरगज पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया।
आरोपी जय सिंह यादव के विरुद्ध हैदर गंज थाने में धारा 376, 313, 323, 504, एवं 506 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत हुआ है पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी जय सिंह को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शनिवार को थाना क्षेत्र के सिंहोरिया तिराहा बैंक आफ बड़ौदा के पास से गिरफ्तार किया गया। हैदरगंज पुलिस द्वारा आरोपी का चालान करके न्यायालय भेजा गया है।