शादी का झांसा देकर डॉक्टर ने छात्रा से किया रेप, तंग आकर पीड़िता ने नदी में लगाई छलांग, मुकदमा दर्ज।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में चौबीस घंटे पहले गोमती नदी में कूदने वाली छात्रा के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित छात्रा ने एक चिकित्सक पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है। डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
दरअसल सोमवार को कोतवाली नगर के गोलाघाट स्थित पुल से छात्रा ने गोमती नदी में छलांग लगा दी थी। लड़की को कूदता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना फौरन कोतवाली नगर पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा को नदी से बाहर निकलवाया। इसके बाद इलाज के लिए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां उसका मेडिकल चेकअप हुआ। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि शादी का झांसा देकर कोतवाली कादीपुर के तवक्कलपुर नगर निवासी डॉक्टर आजाद खान उसके साथ दो सालों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने रिश्ते से इंकार कर दिया। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को हिरासत में लिया। नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।