शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण,आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पूराकलंदर थाना क्षेत्र के एक युवती से शहर का एक युवक शादी का झांसा देकर वर्षों तक उसके साथ यौन शोषण करता रहा। बाद में शादी करने से इनकार करने लगा और शादी करने पर पांच लाख रुपए दहेज की मांग करने लगा। जब युवती ने शादी करने का दबाव दिया, तब उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भदरसा कस्बा की एक युवती को शहर का युवक मोनिस उर्फ मोहसिन अब्बास ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा। युवती के माता-पिता कोई नहीं है। उसके मजबूरी का फायदा उठाकर वर्षों तक यौन शोषण करते रहे। बाद में जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो शादी करना तो दूर बल्कि उससे पांच लाख रुपए दहेज मांगने लगे। दहेज न देने पर कहा कि यदि किसी से बताया तो जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़िता थाने पर पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पूराकलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मोनिस उर्फ मोहसिन अब्बास पुत्र रईस निवासी बांसमंडी लालबाग कोतवाली अयोध्या के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सिपाही अनूप पांडेय, अभिषेक सिंह और महिला कांस्टेबल पूनम यादव के साथ गश्त पर निकले थे तभी जनौरा के पास आरोपी मिला तो उसे गिरफ्तार कर थाने ले आए और दर्ज मुकदमे में जेल भेज दिया गया।