शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान, जिलाधिकारी अयोध्या ने डाला वोट।
अयोध्या। अयोध्या लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं, इसी क्रम में जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने जीजीआईसी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, इस बीच 10 ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी पाई गई, जिसको रिस्पांस टीम भेज कर तत्काल ठीक कर दिया गया। इसके अतिरिक्त जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए गर्मी को देखते हुए तरह-तरह की अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गई है।