शहीद अग्निशमन कर्मियों को दी श्रद्धांजलि।

अयोध्या।
अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शुक्रवार को पुलिस लाइंस स्थित फायर स्टेशन पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। एसएसपी मुनिराज ने 14 अप्रैल 1994 को मुंबई बंदरगाह पर हुए भीषण अग्निकांड में शहीद 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अग्निशमन कर्मियों को अपने कर्तव्य निभाने के लिए हमेशा सतर्क रहने को कहा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि अधिकारियों ने स्मृति चिह्न पर पुष्प गुच्छ चढ़ाकर शहीदों को नमन किया। 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत पहले दिन अग्निशमन विभाग के वाहनों पर बैनर, पोस्टर लगाकर नगर क्षेत्र में अग्निशमन जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सम्मिलित वाहनों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से नगरवासियों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया गया।