शराब पीने से रोकने पर शराबी ने की आत्महत्या,पति पत्नी में रोज होता था झगड़ा, फांसी लगाकर दी जान
शराब पीने से रोकने पर शराबी ने की आत्महत्या,पति पत्नी में रोज होता था झगड़ा, फांसी लगाकर दी जान |
इनायतनगर_अयोध्या|
जिले के थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सहुलारा में मिठाई की दुकान चलाने वाले 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने युवक का शव फंदे से नीचे उतारकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आनन्द राय पुत्र निरोद राय निवासी 115/107 बीजीजी सरानी मकाललता लेन उत्तरपारा कोट रुंग भद्रकाली हुगली पश्चिम बंगाल अपनी पत्नी के साथ मिल्कीपुर पेट्रोल पंप सहुलारा तिराहे पर सहदेव यादव के मकान में किराये पर रहता था और मिठाई की दुकान भी चलाता था।
बताया जाता है कि युवक शराब पीने के आदी था। जिसने करीब 12.30 बजे अपने पत्नी से झगडा करके बल्ली में अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कोतवाली इनायतनगर अमरजीत ने बताया कि मृतक के पत्नी की सूचना के आधार पर युवक के शव का पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
पास पड़ोस के लोगों का कहना है कि मृतक शराब की नशा करने के बाद प्रतिदिन अपनी पत्नी से झगड़ा लड़ाई किया करता था। शराब पीने के लिए पत्नी मना कर रही थी इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216