व्यापारी नेता पर चिकित्सक से वसूली का आरोप, रिपोर्ट दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम अस्पताल के एक चिकित्सक ने व्यापारी नेता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व अवैध वसूली मांगने के आरोप में केस दर्ज कराया है। इन चिकित्सक के खिलाफ व्यापारी नेता ने बाहर की महंगी दवा लिखने का आरोप लगाते हुए, सीएमओ से शिकायत की थी।
पुलिस को दी तहरीर में डॉ. इंद्रभान विश्वकर्मा का आरोप है कि व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता नंदू एक माह से उन्हें विभिन्न नंबरों व संपर्क कर अवैध वसूली की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर वह सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट कर उनकी छवि को खराब कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई न करने पर उनका हौसला बढ़ गया। आए दिन जब वह मरीज को देख रहे होते हैं, तो साथियों को भेजकर मरीजों को हटाकर उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं।
आरोप लगाया कि 21 व 22 मार्च को उनके मोबाइल पर फोन आया, किसी संतोष नामक व्यक्ति ने पांच लाख देने की बात कही। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्जकर जांच कर रही है।
व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता नंदू उक्त चिकित्सक के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चलाए हुए हैं। उनका आरोप है कि डॉ. विश्वकर्मा मरीजों को बाहर की महंगी दवाएं लिखते हैं, इसके सबूत भी उनके पास है। उन्होंने इसकी शिकायत सीएमओ समेत मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों से की है। कहा कि इससे नाराज होकर चिकित्सक ने उनके खिलाफ फर्जी केस दर्ज कराया है।