वैष्णवी मिश्रा ने निबंध लेखन में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का बढ़ाया मान।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जनपद स्तरीय हुई कीड़ा प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्रा वैष्णवी मिश्रा उर्फ मोहिनी मिश्रा ने निबंध लेखन में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया है। धनपतगंज ब्लॉक क्षेत्र के पूरे मुनेश्वर चन्दौर निवासी वैष्णवी मिश्रा पुत्री शिवेंद्र नारायण मिश्रा धनपतगंज शिक्षा क्षेत्र के यशचंद्राजेनिथ शिक्षालयम पीपर गांव धनपतगंज सुल्तानपुर में कक्षा 9 की छात्रा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के अलावा अपने दादा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हरि नारायण मिश्रा, माता अर्चना मिश्रा तथा पिता शिवेंद्र नारायण मिश्रा को दिया है। होनहार छात्र द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने परिजनों और शुभचिंतकों द्वारा बिटिया को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर और जिला क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। बताया गया कि रामरती इंटर कॉलेज द्वारिका गंज सुल्तानपुर में 5, 6, 7 अक्टूबर को तीन दिवसीय 74 वा जनपद स्तरीय युवक क्रीडा समारोह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।