वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुदौली में रॉयल इनफील्ड बुलेट का हुआ उद्घाटन

रुदौली - अयोध्या

IMG 20191211 WA0000 - वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुदौली में रॉयल इनफील्ड बुलेट का हुआ उद्घाटननितेश सिंह रुदौली, अयोध्या।

  • ऑटो मोबाइल्स क्षेत्र की सबसे चर्चित व अग्रणी वाहन रॉयल इन्फिल्ड बुलेट शोरूम का उद्घाटन रुदौली क्षेत्र के जनता के सेवार्थ व सहयोगार्थ के लिए मंगलवार को रुदौली में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप यादव ,तीरथ हाइट्स के अशोक रोहरा ,रीजनल मैनेजर त्रिमुला परवीन जी,क्लस्टर मैनेजर रोहित पाल,एरिया सर्विस मैनेजर आदित्य श्रीवास्तव,एरिया सेल्स मैनेजर अंकित गुप्ता के सयुंक्त कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
  • बड़ी संख्या क्षेत्र के लोगो ने उपस्थित होकर शुभकामनाये प्रेषित की। हर्षोउल्लास से पुष्प वर्षा कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटा गया।
  • चावला राइडर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक गण गिरधारी चावला,गोविंद चावला,गोपाल चावला व पिंकेश चावला ने अतिथियों के प्रति आभार प्रगट किया। बुलेट की विशेषता बताते हुए अपने उद्बोधन में रीजनल मैनेजर त्रिमुला परवीन ने कहा कि यह उत्पाद विशिष्ट इसलिए हो जाता है चूंकि भारतीयों ने उसको अपने मन आत्मसात किया है।निर्माताओं ने भारतीय जीवन शैली के अनुरूप पर्याप्त सुधार कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ देश वासियों को समर्पित किया है।
  • उद्घाटन के अवसर पर एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल पाठक, अर्जुन चावला, बसन्त चावला, दत्तात्रेय, आयुष, शैलेश सिंह, समाज सेवी डॉ निहाल रजा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चन्द्रभानु पासवान, भाजपा नेता सचिन कसौंधन, शोएब अख्तर, अनीश खा, ओम प्रकाश, अनिल तिवारी, आदित्य पाठक, सुरेंद्र यादव प्रधान, अशफाक अहमद, राजेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *