456238011 801817038832142 3738645776625643958 n - वृहद रोजगार मेला जनपद स्तरीय रोजगार मेले में 5574 युवाओं को मिला रोजगार, 48 कंपनियों ने किया प्रतिभाग

वृहद रोजगार मेला जनपद स्तरीय रोजगार मेले में 5574 युवाओं को मिला रोजगार, 48 कंपनियों ने किया प्रतिभाग

अयोध्या उत्तर प्रदेश

वृहद रोजगार मेला जनपद स्तरीय रोजगार मेले में 5574 युवाओं को मिला रोजगार, 48 कंपनियों ने किया प्रतिभाग।

455800119 801816768832169 1265648137113699116 n - वृहद रोजगार मेला जनपद स्तरीय रोजगार मेले में 5574 युवाओं को मिला रोजगार, 48 कंपनियों ने किया प्रतिभाग

अयोध्या 

अयोध्या  माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने आज डी0ए0वी0 स्कूल ग्राउंड आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया तथा आई हुई कंपनियों तथा नियुक्ति के विषय में जानकारी की गई। माननीय मुख्यमंत्री जी ने रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने वाले 12 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया एवं नियुक्ति के संबंध में जानकारी की गई, जिसमें श्वतंक,अनमोल कुमार, ज्ञानदीप व अरविंद का चयन स्किल्ज़डेस्क प्रा०लि० (टाटा मोटर्स) में,अमृता वर्मा वी आदित्य कुमार का चयन फ्लिपकार्ट में, सोनाली चौरसिया वी अंशु यादव का चयन क़ुएस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में, अंतिमा वर्मा व दिव्यांशी पांडे का चयन चैंबर्स ऑफ़ इंडिया माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज में तथा स्वाति कुमार भोजवाल व अनूप का चयन मिंत्र कंपनी में हुआ है। रोजगार मेले में 48 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिसमें प्रमुख क्षेत्र- विनिर्माण, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, स्वास्थ्य सेवा, निर्माण, आईटी, आदि व प्रमुख कंपनियाँ- इंस्टा ह्यूमन मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी, टम्बल ड्राई सोल। प्रा. लिमिटेड, कैरियर ब्रिज, रीचा आईबीएम, आदि मौजूद रही। रोजगार मेले में कल 10676 युवाओं ने पंजीकरण कराया जिसमें से 5574 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया।

456238011 801817038832142 3738645776625643958 n - वृहद रोजगार मेला जनपद स्तरीय रोजगार मेले में 5574 युवाओं को मिला रोजगार, 48 कंपनियों ने किया प्रतिभाग

माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्थान के पश्चात वृहद रोजगार मेले के अन्तर्गत विभिन्न कम्पनियों द्वारा किए जा रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण एवं शेष बचे टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण हेतु जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही के साथ प्रमुख सचिव नियुक्ति/राज्य कर श्री एम0 देवराज कार्यक्रम स्थल पर ही उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा वहां उपस्थित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रत्न सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *